विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वनांचल में 115 आदिवासी जनों की घर वापसी, सांस्कृतिक जड़ों से पुनः जुड़ाव की नई शुरुआत
कवर्धा/पंडरिया, 12 नवंबर 2025
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के वनांचल में निवासरत 115 आदिवासी जनों ने आज अपने मूल धर्म में वापसी कर अपनी सांस्कृतिक जड़ों से पुनः जुड़ाव का संकल्प लिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, ग्राम नेऊर में आयोजित जनजाति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में इन सभी परिवारों ने घर वापसी की।
विधायक भावना बोहरा ने घर वापसी करने वाले सभी जनजाति परिवारों का पारंपरिक रूप से पैर पखारकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्राम नेऊर, अमनिया, अमलीटोला, महिडबरा, खैरहापारा, कांदावानी, डफरपानी, दमगढ़, सारपानी और बिरहुलडीह जैसे वनांचल क्षेत्रों से आए आदिवासी परिवार शामिल हुए।
सनातन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आदिवासी समुदाय भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर के वाहक हैं। उनकी प्रकृति पूजा, लोक देवताओं की आराधना और सामुदायिक जीवन शैली सदियों पुरानी परंपराओं से जुड़ी हुई है। “घर वापसी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता और सांस्कृतिक एकता का संकल्प है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ संगठन प्रलोभन और भटकाव के माध्यम से आदिवासी समाज को उनकी जड़ों से तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु भाजपा सरकार ऐसे मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार आदिवासी समाज के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है।
विकास और सशक्तिकरण की मिसाल
विधायक बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत वनांचल क्षेत्रों में पक्की सड़कें, आवास, बिजली और स्वच्छ पेयजल की सुविधा तेजी से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा में अब तक 3000 से अधिक पीएम आवास, 100 किलोमीटर से अधिक पक्की सड़कें और पेयजल की नियमित व्यवस्था की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि “आदिवासी समाज हमारी जल, जंगल और जमीन की संस्कृति के रक्षक हैं। इनकी संस्कृति और अस्तित्व की रक्षा करना हम सबका दायित्व है, और इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।”
नेताओं और समाजसेवियों ने की सराहना
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हरीश लुनिया ने विधायक भावना बोहरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व भी उनके प्रयासों से 70 से अधिक लोगों की घर वापसी हुई थी, और अब 115 और लोग अपनी संस्कृति से जुड़े हैं — यह पंडरिया के लिए गौरव की बात है।
कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने भी विधायक बोहरा को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल आदिवासी समाज के उत्थान और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में बैगा जनजाति समाज के वरिष्ठजन, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, नगर पालिका एवं जनपद पंचायत के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।









