🪔 पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के साथ मनाई दीपावली — बच्चों के संग किया भोजन, बाँटी खुशियाँ

कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025
दीपों का पर्व इस बार पंडरिया विधायक भावना बोहरा के लिए कुछ खास रहा। उन्होंने ग्राम रणवीरपुर में ग्राम सेमरहा से आए बच्चों के साथ दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
विधायक भावना बोहरा ने बच्चों संग पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और रात्रि भोजन भी किया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने सभी बच्चों को दीपावली की बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि “वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जीवन में आगे बढ़ें।”

💬 विधायक बोहरा ने कहा — बच्चों की मुस्कान ही मेरी असली दीपावली
भावना बोहरा ने कहा,
> “ग्राम सेमरहा के बच्चों के साथ दीपावली मनाकर मन को बेहद सुखद अनुभूति हुई। उनके चेहरों की मुस्कान देखकर यह संतोष होता है कि एक अभिभावक के रूप में जो जिम्मेदारी मैंने ली है, उसे निभा पा रही हूँ। ये सभी बच्चे मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मेरा प्रयास रहता है कि उन्हें किसी भी चीज़ की कमी न हो।”
उन्होंने कहा कि वे बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध हैं और हर त्योहार में उनके साथ रहकर उन्हें परिवार जैसा स्नेह देने की कोशिश करती हैं।
🌟 “दीपावली सिर्फ उत्सव नहीं, यह संस्कारों का प्रतीक है” — भावना बोहरा
भावना बोहरा ने कहा कि दीपावली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
“भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। पंडरिया विधानसभा के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास जारी है।”
ग्राम सेमरहा के बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव
बच्चों के साथ भोजन, मिठाई और आतिशबाजी
विधायक बोहरा ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया
“हर बच्चे के चेहरे की मुस्कान मेरी प्रेरणा है” — भावना बोहरा

#BhavanaBohra #PandariyaNews #ChhattisgarhDiwali #VidhayakBhavanaBohra #DiwaliCelebration #ChildrenSmiles #ChhattisgarhNews #PositiveNews #Dipawali2025





