एकता, संस्कार और प्रतिभा का संगम

डड़सेना कलार समाज का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह 11 जनवरी 2026 को
कवर्धा |
कबीरधाम जिले में डड़सेना कलार समाज द्वारा आगामी 11 जनवरी 2026 को एक भव्य पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। समाज द्वारा इसे एक सामाजिक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में बीती संध्या आयोजित सामाजिक बैठक में समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने सर्वसम्मति से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि समाज के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों से एक दिन का सार्वजनिक अवकाश लेकर सपरिवार कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।

- कलार समाज जिला अध्यक्ष – रूपेंद्र जायसवाल
डड़सेना कलार समाज कबीरधाम के जिला अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन एक दिवसीय होगा, जिसमें समाज के सभी परिवारों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समाज के प्रत्येक परिवार से न्यूनतम ₹200 की सहयोग राशि निर्धारित की गई है।
70 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान
फ़ाइल फोटो प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह के दौरान समाज के लगभग 70 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को शिक्षा, खेल, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इससे समाज के युवाओं में प्रेरणा एवं आत्मविश्वास का संचार होगा।
अन्य जिलों एवं राज्यों से भी आएंगे सामाजिक बंधु
इस भव्य आयोजन में कबीरधाम, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली, केसीजी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर समाज में व्यापक उत्साह का माहौल है।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधराम जायसवाल, खेलूराम जायसवाल, आत्माराम जायसवाल, सचिव श्रवण सिन्हा, कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संरक्षक गुलाब जायसवाल, कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल, बोड़ला परिक्षेत्र अध्यक्ष भूपत जायसवाल, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रमुख शेखर जायसवाल, अमृत सिन्हा, दिवाकर डड़सेना, श्रीमती दिलेश्वरी दीदी, रामकुमार, राहुल सिन्हा, लोकेश, थानेश्वर, दीपक, भरत, डॉ. महेंद्र, संतोष, संजय, मनोज, दिनेश, प्रेमलाल सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।





