KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियाबेमेतरामध्यप्रदेशरायगढ़लोहारा

कवर्धा गणतंत्र दिवस: तिरंगे के साथ गूंजा जीवन बचाने का संदेश, सड़क सुरक्षा झांकियों ने किया भावुक

कवर्धा गणतंत्र दिवस: तिरंगे के साथ गूंजा जीवन बचाने का संदेश, सड़क सुरक्षा झांकियों ने किया भावुक

Videoshot 20260126 134554

कवर्धा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जहां देशभर में तिरंगा शान से लहराया, वहीं कवर्धा में इस राष्ट्रीय पर्व को एक खास संदेश के साथ मनाया गया — सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है। पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कबीरधाम पुलिस द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा झांकियों ने लोगों के दिलों को छूते हुए एक मजबूत सामाजिक संदेश दिया।

Videoshot 20260126 134605

कवर्धा पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति के रंग के साथ सामाजिक जागरूकता की झलक भी देखने को मिली। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी ने आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया।

इस अवसर पर कबीरधाम पुलिस द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। इन झांकियों के माध्यम से यह दर्शाया गया कि कैसे शराब पीकर वाहन चलाना और तेज रफ्तार जिंदगी के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है। एक दृश्य में युवक के सड़क हादसे का शिकार होने के बाद उसके माता-पिता और परिवार की टूटती उम्मीदों को बेहद भावुक अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

झांकी के जरिए यह भी संदेश दिया गया कि हर माता-पिता अपने बच्चों से बड़े सपने जोड़ते हैं — लेकिन एक छोटी सी लापरवाही उन सपनों को पल भर में चकनाचूर कर सकती है।

कबीरधाम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नाबालिगों को दोपहिया वाहन सौंपने वाले अभिभावकों को भी जागरूक किया और अपील की कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले सुनिश्चित करें।

पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुलिस कप्तान सहित पूरे विभाग को बधाई दी और कहा कि ऐसी जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने की सबसे बड़ी ताकत है।

यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देने का प्रयास था कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, शराब से दूरी और गति पर नियंत्रण — यही सुरक्षित भविष्य की पहचान है।

Videoshot 20260126 134543

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page