ChhattisgarhKawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़मनोरंजनलोहारा

रबी फसलों की उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

रबी फसलों की उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

IMG 20251128 WA0014

कवर्धा, 28 नवम्बर 2025।

कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम ठाठापुर में 24 से 26 नवम्बर तक रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस प्रशिक्षण में आसपास के गांवों से 60 से 70 किसानों ने सहभागिता की।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खोमलाल कौशिक थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में सोसाइटी अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, पूर्व सरपंच श्री सुदेश सिंह, ग्राम ठाठापुर के सरपंच श्री गोपाल नेताम एवं श्री शत्रुहन कौशिक उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ डॉ. एन.सी. बंजारा एवं डॉ. सी.पी. रहांगडाले ने चना, गेहूं एवं मिलेट्स (श्रीअन्न) सहित रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक, बीज उपचार, उर्वरक प्रबंधन, कीट-रोग नियंत्रण एवं जल प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उपाय भी बताए गए।

 

मुख्य अतिथि श्री खोमलाल कौशिक ने कहा कि—

“वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं।”

 

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए प्राकृतिक व टिकाऊ खेती को समय की आवश्यकता बताया।

उन्होंने कहा कि इससे मृदा स्वास्थ्य, मानव-पशु स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकता है।

 

कार्यक्रम के अंत में किसानों की शंकाओं का समाधान किया गया तथा प्राकृतिक एवं टिकाऊ कृषि अपनाने का संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page