कबीरधामKawardhaछत्तीसगढ़

कवर्धा: तमरूवा गांव में भैंस गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद कर खेत के रास्ते से ले जाने वाला वीडियो, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल,

कवर्धा: बिजली विभाग की कर्मचारियों ने भैंस गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद कर खेत के रास्ते से ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है , एक माह से अंधेरे में तमरूवा गांव, ट्रांसफार्मर बदलने में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल

कवर्धा: तमरूवा गांव में भैंस गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद कर खेत के रास्ते से ले जाने वाला वीडियो, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल,

Videoshot 20250730 133704

सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि जो ट्रांसफार्मर लाया गया, वह खराब निकला।

Videoshot 20250730 133652

कवर्धा: बिजली विभाग की कर्मचारियों ने भैंस गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद कर खेत के रास्ते से ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है , एक माह से अंधेरे में तमरूवा गांव, ट्रांसफार्मर बदलने में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल

कवर्धा,जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई गांवों की बिजली व्यवस्था ठप है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बदतर कर दिए हैं। तमरूवा गांव के ग्रामीण बीते एक महीने से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बावजूद अब तक समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जब ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर विभाग की टीम गांव पहुंची। लेकिन यहां लापरवाही की पराकाष्ठा देखने को मिली — ट्रांसफार्मर को भैंसगाड़ी में लादकर खेतों के रास्ते बिजली पोल तक ले जाया गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल को नुकसान भी हुआ।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि जो ट्रांसफार्मर लाया गया, वह खराब निकला। यही नहीं, विभाग ने दो बार ट्रांसफार्मर बदला लेकिन दोनों बार खराब ट्रांसफार्मर भेज दिए गए। इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग को यह तक जानकारी नहीं है कि उनके पास कौन सा ट्रांसफार्मर कार्यशील है और कौन सा खराब।

 

गांव में एक महीने से बिजली बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर मोबाइल चार्जिंग, सिंचाई और अन्य दैनिक कामों पर असर पड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page