कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सड़क और चौपाटी निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
कवर्धा, 8 नवंबर 2025।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज शहर के सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का जायजा लेते हुए सरदार पटेल मैदान के सामने निर्माणाधीन चौपाटी और घोठिया रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक 11 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सड़क और चौपाटी दोनों ही परियोजनाएं शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इन्हें निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सुपरविजन सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, कुशल मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य की गति तेज करने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने तथा लीकेज पाइप की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने खाली क्षेत्रों को समतल करने, पेवर ब्लॉक लगाने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चौपाटी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, इसे जल्द से जल्द पूरा कर शहरवासियों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री चेतन साहू, नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





