कबीरधामChhattisgarhKawardhaछत्तीसगढ़छत्तीसगढ

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम खारा में 20 लाख की लागत से बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम खारा में 20 लाख की लागत से बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

IMG 20251011 WA0039

छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 

कवर्धा, 11 अक्टूबर 2025

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल के ग्राम खारा में 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में उपस्थित ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाना और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, मांगों तथा सुझावों को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

IMG 20251011 WA0044

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और गांव-गांव में आवश्यक सार्वजनिक ढांचा विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्य न केवल ग्रामीणों के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे, बल्कि यह ग्रामीण एकता और सहभागिता के प्रतीक के रूप में भी कार्य करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है, ताकि किसी भी ग्रामीण को मूलभूत सुविधाओं के लिए शहरों की ओर न जाना पड़े।

उपमुख्यमंत्री से ग्राम खारा और आसपास के क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के मांग, समस्या और शिकायत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसुनवाई करें और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि ग्रामीण अंचलों के विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।

IMG 20251011 WA0046

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page