3.67 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक भावना बोहरा ने किया भूमिपूजन

कहा– जन विश्वास से जन-जन के विकास का संकल्प, पंडरिया बन रहा प्रगति का मॉडल
पंडरिया | पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांगें अब धरातल पर उतर रही हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत देवसरा में कुल 3 करोड़ 67 लाख 95 हजार रुपये की लागत से होने वाले विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इसमें 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण तथा 92 लाख 95 हजार रुपये की लागत से ग्राम मैनपुरा–देवपुरा को जोड़ने वाले मैनपुरा हरिनाला पुल निर्माण कार्य शामिल है। विधायक भावना बोहरा ने भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया।
- डबल इंजन सरकार में तेज़ विकास : भावना बोहरा

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार में पंडरिया विधानसभा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, व्यापार एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 100 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण से दूर-दराज़ क्षेत्र की छात्राओं को सुरक्षित, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा मिलेगी। इससे बालिकाओं की शिक्षा को मजबूती मिलेगी, स्कूल छोड़ने की दर घटेगी और बेटियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यह छात्रावास क्षेत्र की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।
हरिनाला पुल से मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटी
विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पंडरिया विधानसभा विकास से वंचित रही, लेकिन भाजपा सरकार के सुशासन में आज हालात बदल चुके हैं। बारिश के मौसम में हरिनाला पुल के अभाव में कनेक्टिविटी बाधित होती थी, जिसे अब दूर किया जा रहा है।
मैनपुरा–देवपुरा हरिनाला पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
400 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर
भावना बोहरा ने बताया कि वर्तमान में पंडरिया विधानसभा में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। हाल ही में अनुपूरक बजट 2025-26 में—
- राष्ट्रीय राजमार्ग 130A के फोरलेन एवं चौड़ीकरण हेतु 13 करोड़ रुपये,
- कुई-कुकदुर में नवीन शासकीय महाविद्यालय,
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 27 सड़कों के लिए 55 करोड़ रुपये,
- आगर नदी व कन्हैया नाला में एनीकट निर्माण,
- महीडबरा जलाशय शीर्ष कार्य हेतु 13 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति मिली है।
- समृद्ध पंडरिया का रोडमैप तैयार
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाया जा रहा है। वनांचल, दूरस्थ एवं आदिवासी क्षेत्रों तक विकास पहुंचाने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
पंडरिया विधानसभा को विकास का मॉडल बनाने की दिशा में यह भूमिपूजन एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।





