नक्सल विरोधी अभियान में घायल वीर जवानों का आत्मीय सम्मान-गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया स्नेहपूर्वक सत्कार

कवर्धा, 16 अक्टूबर 2025
“एक शाम वीर जवानों के नाम” कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने नक्सल विरोधी अभियान में घायल वीर जवानों का भावपूर्ण सम्मान किया। रायपुर में आयोजित इस विशेष आयोजन के बाद उन्होंने सभी वीर जवानों को अपने शासकीय निवास पर आमंत्रित कर स्नेहपूर्वक भोजन कराया और दीपावली उपहार प्रदान किए।
कार्यक्रम में बस्तर संभाग के 30 से अधिक डिस्ट्रीक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) एवं बस्तर फाइटर बल के वे जवान शामिल हुए जो नक्सल अभियानों के दौरान गोलियों और आईईडी विस्फोटों से घायल हुए थे।
श्री शर्मा ने कहा —
“इन वीरों ने संविधान, लोकतंत्र और जनजीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह किए बिना असाधारण साहस का परिचय दिया है। राज्य सरकार उनके उपचार, पुनर्वास और परिवारों के संबल हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि घायल जवानों के लिए चिकित्सा सहायता, कृत्रिम अंग, नौकरी में समायोजन तथा बच्चों की शिक्षा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित जवानों से गृहमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
श्री शर्मा ने कहा —
“घायल जवान केवल सुरक्षा बलों के सदस्य नहीं, बल्कि हर नागरिक के संरक्षक हैं। उनका बलिदान राष्ट्र का अमूल्य सम्मान है जिसे सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा।”
इस अवसर ने यह सिद्ध किया कि छत्तीसगढ़ केवल संघर्ष की भूमि नहीं, बल्कि वीरता, सम्मान और संवेदना का प्रतीक राज्य है।

#ChhattisgarhNews #Kawardha #VijaySharma #VeerJawan #NaxalVirodhiAbhiyan #DRG #BastarFighters #ChhattisgarhPolice #OneEveningForHeroes #DiwaliSpecial #ChhattisgarhPride #VishnudevSaiGovernment





