Blogकबीरधाम

डड़सेना कलार समाज द्वारा शिवमंदिर घोघरा कला धाम में रुद्राभिषेक संपन्न

डड़सेना कलार समाज द्वारा निर्मित शिवमंदिर घोघरा कला धाम में आज रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मुख्य यजमान श्री नारायण जायसवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

डड़सेना कलार समाज द्वारा शिवमंदिर घोघरा कला धाम में रुद्राभिषेक संपन्न

IMG 20250728 WA0051

डड़सेना कलार समाज द्वारा निर्मित शिवमंदिर घोघरा कला धाम में आज रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मुख्य यजमान श्री नारायण जायसवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। पूजन पश्चात स्वर्गीय नंदकुमार जायसवाल के दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात प्रसाद एवम् भोजन प्रसादी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

जिलाध्यक्ष श्री रूपेंद्र जायसवाल जी एवम् मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ठाकुर राम जायसवाल जी(अध्यक्षता),अति विशिष्ट अतिथि श्री सनत जायसवाल जी,जिला संरक्षक श्री गुलाब जायसवाल जी,श्री धनीराम जायसवाल जी,श्री सालिकराम जायसवाल जी,विशिष्ट अतिथि महामंत्री श्री उमराव डड़सेना जी,उपाध्यक्ष श्री आत्माराम जायसवाल जी,श्री अवधराम जायसवाल जी एवम् जिला के अन्य पदाधिकारी,पंडरिया एवम् बोड़ला परिक्षेत्र के पदाधिकारी,मंदिर समिति के पदाधिकारी,अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,अन्य जिला से भी अतिथि समेत कबीरधाम जिला के स्वजाति बंधु एवम् मातृशक्ति माताएं शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page