KawardhaBusinessChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने भोरमदेव मंदिर परिसर में लखपति दीदियों से की मुलाकात

राज्यपाल ने दीदियों द्वारा किए जा रहे नवाचार को सराहा, दिए व्यवसाय बढ़ाने के टिप्स

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने भोरमदेव मंदिर परिसर में लखपति दीदियों से की मुलाकात

राज्यपाल ने दीदियों द्वारा किए जा रहे नवाचार को सराहा, दिए व्यवसाय बढ़ाने के टिप्स

IMG 20250924 WA0024

लखपति दीदीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

 

      कवर्धा 24 सितंबर 2025

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज अपने प्रवास के दौरान बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत कार्यरत लखपति दीदियों से भेंटकर उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिलाओं की सफलता की कहानियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके नवाचारों तथा जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की। राज्यपाल श्री डेका ने महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता ही सशक्तिकरण का आधार है। महिलाएं यदि आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो न केवल उनका परिवार, बल्कि समाज और पूरा प्रदेश सशक्त होगा। उन्होंने लखपति दीदियों को अपने व्यवसाय को और भी बड़े स्तर पर विस्तारित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार उनके हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने इस दौरान अलगदृअलग राज्यों में भ्रमण के दौरान महिलाओं द्वारा किए गए नवाचार को भी साझा किया।

स्व-सहायता समूह की सदस्य जानवी खुसरो ने राज्यपाल को बताया कि वह टेंट हाउस, सूकर पालन और सिलाई कार्य का व्यवसाय करती हैं। उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत उन्हें लोन प्राप्त हुआ है, जिसकी मदद से उन्होंने अपने काम को बड़ा रूप दिया है। आज उनके पास 25 सूकर हैं और इनसे व अन्य कार्यों से उन्हें दो से तीन लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी प्राप्त हो रही है। इसी तरह लक्ष्मी सोसाइटी समूह की सदस्य राज ज्योति भैया ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह बसका सुख (पारंपरिक खाद्य उत्पाद) बनाने का काम करती हैं, जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 10,000 की आमदनी होती है। उन्होंने कहा कि इस काम से न केवल उन्हें आर्थिक मजबूती मिली है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है। वहीं नट सो सहायता समूह की दुर्गा नाटक ने बताया कि वह सूकर, मछली और मुर्गी पालन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने भी लखपति दीदी योजना के तहत लोन प्राप्त किया और समय पर लोन चुकता भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।

महिलाओं की सफलता की कहानियां सुनने के बाद राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज नवाचार और कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोन लेकर उसे समय पर चुकाना जिम्मेदारी और ईमानदारी की मिसाल है, जो अन्य लोगों को भी प्रेरणा देती है। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और उन्हें सब्सिडी, प्रशिक्षण तथा बाजार की सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगी, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सभी लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार छवई, डीएफओ श्री निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page