कबीरधाम

31 मई को कॉलेज मैदान में कबीरपंथ के 16 वे वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब जी का आगमन

श्री सदगुरू कबीर प्राकट्य दिवस सत्संग समारोह जिला स्तरीय कबीरधाम

कवर्धा के पीजी कॉलेज डोम में हो रहा भव्य आयोजन

IMG 20250530 WA0008

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सदगुरू कबीर प्राकट्य दिवस सत्संग समारोह जिला स्तरीय कबीरधाम में मनाया जा रहा है इस वर्ष 31 मई को पंथ श्री गृन्धमुनिनाम साहब कॉलेज मैदान में कबीरपंथ के 16 वे वंशाचार्य परम पूज्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब जी का आगमन होने जा रहा है जिसमें कार्यक्रम की आज प्रथम दिवस प्रातः 8 बजे दीप प्रज्वलित कर गुरु महिमा पाठ,साधु संतों ,महंतों के द्वारा सत्संग भजन निरंतर चलता रहेगा समिति के द्वारा सदगुरू भंडारा में भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था किया गया है सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी संख्या में श्रद्धालु लोग भोजन प्रसाद कर सत्संग का लाभ उठा कर मेले का भी आनंद ले रहे है बाहर से आए हुए अतिथि,संतो महंतो का भी ठहरने की व्यवस्ता किया गया है इस कार्यक्रम में शासन प्रशान के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहे सादर सप्रेम साहेब बंदगी साहेब 🙏🙏

साथ में चल रहा भव्य प्रसादी भंडारे का तस्वीरें 

IMG 20250530 WA0009

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page