कूर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के युवा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
📍बेमेतरा:

चंद्रनाहू चंद्राकर कूर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज युवा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को श्री राम जानकी मंदिर, गिधवा दाढ़ी में संपन्न हुई।
बैठक में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को गति देने पर विस्तृत चर्चा की गई। युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के युवाओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी समय में जिले के सभी उपक्षेत्रों में युवाओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे संगठन की गतिविधियों को और प्रभावशाली बनाया जा सके।
इसी क्रम में दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को कोयलारी और बिपतरा उपक्षेत्र के संयुक्त नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान एवं अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।






