मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 50 हजार से अधिक कावड़ियां और श्रद्धालुओं ने किया भंडारा में प्रसादी ग्रहण

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल एवं निर्देश पर ज़िला बोल बम समन्वय समिति द्वारा कावड़ियों और श्रद्धालुओं को मिली विशेष सुविधा

अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 50 हजार से अधिक कावड़ियां और श्रद्धालुओं ने किया भंडारा में प्रसादी ग्रहण

 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल एवं निर्देश पर ज़िला बोल बम समन्वय समिति द्वारा कावड़ियों और श्रद्धालुओं को मिली विशेष सुविधा

IMG 20250805 WA0019

सावन माह में कांवडियों के लिए ठहरने की व्यवस्था, उनके प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान किया गया

IMG 20250805 WA0021

कवर्धा, 05 अगस्त 2025। पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। हर हर महादेव, बोल बम, ऊं नमः शिवाय के जयघोष से पूरा मध्यप्रदेश के अमरकंटक से कबीरधाम जिला के भोरमदेव में गूंजता रहा। पूरे सावन माह में भक्ति गीतों की धुन पर भगवा परिधान में थिरकते कावंरियों की जत्था और बोलबम जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। सावन माह के अंतिम सोमवार सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। गांव से लेकर शहर तक जिले में श्रद्धा एवं आस्था का सैलाब शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़ता रहा। इस दौरान भोरमदेव, डोंगरिया और पंचमुखी बूढ़ामहादेव में बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। इस बार अमरकंटक से मां नर्मदा की जल लाने वाले कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा को देखते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल एवं निर्देश पर ज़िला बोल बम समन्वय समिति और कबीरधाम जिला प्रशासन द्वारा कांवडियों की मूलभूत सुविधाओं, जैसे उनके ठहरने की व्यवस्था, उनके प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान किया गया।

जिला बोलबंम समन्वय समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री दौवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी, श्री निशांत झा, श्री मंजीत बैरागी ने बताया कि सावन माह में जिले से मध्यप्रदेश के अमरकंटक जाने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा की निगरानी में विशेष व्यवस्था बनाई गई। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में लगभग 50 हजार से अधिक 150 बोल बंम समित, श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई। कांवडियों को भोजन में दाल-भात-सब्जी से लेकर मीठा जैसे खीर, पुड़ी व हलवे भी निःशुल्क दी गई। अमरकंटक में कबीरधाम जिले से हजारों की संख्या में पधारे कांवडियां और श्रद्धालुओं का जिला बोलबंम समन्वय समिति के सदस्यों ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।

 

मृत्युंजय आश्रम में 50 हजार से अधिक कांवड़ियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क विश्राम और भोजन

IMG 20250805 WA0022

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा की नगरानी में कांवड़ियों, श्रद्धालुओं के लिए मृत्युंजय आश्रम में विशेष व्यवस्था बनाई गई थी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के पहल पर पवित्र श्रावण मास में अमरकंटक से कवर्धा जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस भोजन में कांवरियों के लिए दाल-भात-सब्जी से लेकर मीठा जैसे खीर, पुड़ी व हलवे भी निःशुल्क दी गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page