KawardhaChhattisgarhकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियामध्यप्रदेशरायपुरलोहारा

8.13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का उप मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

नेशनल हाईवे से ग्राम भेदली तक 12.91 किमी सड़क का होगा नवीनीकरण

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की संवेदनशीलता और दूरदर्शी सोच से कवर्धा क्षेत्र में विकास को मिली नई गति : डॉ. वीरेंद्र साहू

नेशनल हाईवे से ग्राम भेदली तक 12.91 किमी सड़क का होगा नवीनीकरण

8.13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का उप मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

कवर्धा। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत नेशनल हाईवे से ग्राम भेदली तक 12.91 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण हेतु 8.13 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्वयं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा किया गया। जिला पंचायत सदस्य डॉ. वीरेंद्र साहू ने बताया कि स्वीकृति मिलने के पश्चात उप मुख्यमंत्री द्वारा तत्परता दिखाते हुए निर्माण कार्य की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

डॉ. वीरेंद्र साहू ने इस उपलब्धि के लिए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनहित से जुड़े विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित निर्णय और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सड़क निर्माण से ग्राम भीमपुरी, सोनपुरी, खैरझिटी, कुटकीपारा, जिंदा, झिरौनी एवं बंदौरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच आसान होने से क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page