ग्रामीण अंचल के बच्चों का उत्साहवर्धन — पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह पहुँचे हायर सेकेंडरी स्कूल कुकदूर

कवर्धा (छ.ग.), दिनांक 31 अक्टूबर 2025।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने आज थाना कुकदूर क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल कुकदूर पहुँचकर विद्यार्थियों के बीच आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और निरंतर मेहनत के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “केवल लक्ष्य तय करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उस तक पहुँचने के लिए निरंतर परिश्रम और अनुशासन की आवश्यकता होती है।”
श्री सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया और विद्यार्थियों को पढ़ाई एवं करियर से जुड़े निर्णयों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया श्री भूपत सिंह, थाना प्रभारी पंडरिया श्री नितिन कुमार तिवारी, कुकदूर थाना स्टाफ, स्कूल प्राचार्य श्री रमेश पोर्ते, तथा स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।





