कबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़

बाप को भी नहीं छोड़ा कलयुगी बेटे ने की धारदार हथियार से हत्या

पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या — पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या — पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250604 WA0006

बाप को भी नहीं छोड़ा कलयुगी बेटे ने की धारदार हथियार से हत्या

दिनांक 02 जून 2025 को थाना पांडातराई अंतर्गत ग्राम महली (बैगापारा) में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर ग्राम बगबुड़ा (महली) निवासी रामगुलाल मेरावी, पिता स्वर्गीय अमरसिंह मेरावी, उम्र लगभग 40 वर्ष का शव उसके घर के कमरे में चित अवस्था में पाया गया। मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। घटनास्थल पर मृतक के घर के आंगन में खून से सना एक टंगिया भी बरामद हुआ, जिससे घटना की गंभीरता और निर्ममता उजागर हुई।

पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास सघन पूछताछ की गई, जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम डेहरी पथरा निवासी गणपत धुर्वे एवं उनकी पत्नी नागिन धुर्वे भी मौके पर मौजूद थे, जो स्वयं भी हमले में घायल हुए थे। दोनों को थाने तलब कर पूछताछ की गई, जिनसे यह तथ्य सामने आया कि मृतक की हत्या उसी के पुत्र लवकेश कुमार मेरावी उर्फ गजरू, उम्र 19 वर्ष, द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि लवकेश ने अपने पिता पर तीर व टंगिया से जानलेवा हमला कर हत्या की तथा उनके साथ भी मारपीट कर चोट पहुंचाई।

 

इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार को मौके से बरामद करवाया।

 

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ईवा श्री पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पांडातराई आशीष कंसारी एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गंभीर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

आरोपी के विरुद्ध थाना पांडातराई में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के कारणों की गहन जांच जारी है। इस संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा की गई संवेदनशीलता, सजगता और सतर्कता उल्लेखनीय रही, जिसके फलस्वरूप गंभीर अपराध का समय रहते खुलासा हो सका।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page