कबीरधामChhattisgarhKawardha

जन्मदिन पर हरितिमा संग विधायक जी का संकल्प – पौधारोपण कर दिया ग्रीन इंडिया का संदेश

हरितिमा समूह और स्काउट गाइड विद्यार्थियों की सहभागिता, विधायक जी ने कहा – “पेड़ ही जीवन का सच्चा उपहार”

जन्मदिन पर हरितिमा संग विधायक जी का संकल्प – पौधारोपण कर दिया ग्रीन इंडिया का संदेश

हरितिमा समूह और स्काउट गाइड विद्यार्थियों की सहभागिता, विधायक जी ने कहा – “पेड़ ही जीवन का सच्चा उपहार”

 

कवर्धा।

आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर माननीया विधायक जी ने कवर्धा निवास परिसर के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन इंडिया का संदेश दिया। जन्मदिन जैसे खास अवसर पर विधायक जी का यह कदम लोगों के लिए प्रेरणा बना।

 

इस कार्यक्रम में हरितिमा समूह कवर्धा के साथियों का विशेष सहयोग रहा। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

IMG 20250824 WA0051

साथ ही, जिला स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने भी विधायक जी से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि –

“पेड़-पौधे हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। यदि हर कोई जन्मदिन जैसे अवसरों पर एक पौधा लगाए तो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का उपहार मिलेगा।”

IMG 20250824 WA0048

image 12

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page