Kawardhaकबीरधामछत्तीसगढ़

अपराधी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे गिरफ्तार – कबीरधाम पुलिस सख्त कार्रवाई

शातिर अपराधी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे गिरफ्तार – कबीरधाम पुलिस की सटीक एवं सख्त कार्रवाई

आदतन शातिर अपराधी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे गिरफ्तार – कबीरधाम पुलिस की सटीक एवं सख्त कार्रवाई

IMG 20250606 WA0013

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में पदस्थ एक डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गंभीर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे, पिता भारत डाहिरे, निवासी पंडरिया को कबीरधाम पुलिस ने आज सटीक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में डॉक्टर द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 121(1), 132, 296, 226, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान संपत्ति की क्षति एवं हानि की रोकथाम अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे एक आदतन शातिर अपराधी है, जो वर्ष 2014 से थाना पंडरिया क्षेत्र में लगातार गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। वह थाना पंडरिया का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण जैसे मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, शांति भंग करना आदि पूर्व से दर्ज हैं।

घटना के पश्चात आरोपी फरार चल रहा था। आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के दिशा-निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंडरिया श्री भूपत सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी के घर पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पश्चात न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

हीरालाल उर्फ सोनू डाहिरे की गिरफ्तारी यह प्रमाणित करती है कि कबीरधाम पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है।

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page