एक कदम स्वदेशी की ओर,बिहान स्वदेशी बाजार, का आयोजन वीर सावरकर भवन कवर्धा में

📅 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा स्वदेशी उत्पादों का भव्य मेला
कवर्धा, 15 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर “बिहान स्वदेशी बाजार” का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक वीर सावरकर भवन, कवर्धा में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में बिहान अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित शुद्ध स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
🛍️ प्रदर्शनी में उपलब्ध उत्पाद:
मिट्टी की मूर्तियां, दीये, बांस की वस्तुएं, आचार, बड़ी-पापड़, हल्दी-मिर्च-धनिया जैसे देसी मसाले, नमकीन, कुकीज़, ऑर्गेनिक गुड़, कोदो-कुटकी, ब्लैक राइस सहित अनेक जैविक और पारंपरिक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।
🎯 मुख्य उद्देश्य:
स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन एवं महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देना। बिहान स्वदेशी बाजार का मकसद ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में सहयोग करते हुए “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” के संदेश को साकार करना है।

👩🌾 जन अपील:
जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस स्वदेशी बाजार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें और लखपति दीदियों के आत्मनिर्भर भारत निर्माण के अभियान में सहभागी बनें।

📍 स्थान: वीर सावरकर भवन, कवर्धा
🗓️ दिनांक: 16 से 18 अक्टूबर 2025





